Advertisement:

IPL 2024 Schedule Time Table : आईपीएल 2024 का मैच टाइम टेबल जारी, चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच देखे सारणी  

ताजा खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे ग्रुप से

Table of Contents

Text News Digital Desk : IPL 2024 Schedule Time Table : इस बार आईपीएल का मेच 22 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है, यह इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वाँ सीजन है। इस सीजन के मेच शेड्यूल गुरुवार (22 फरवरी ) को जारी कर दिए गये है, इस बार पहले मैच की शुरुआत पिछले मुकाबले में विजेता रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स जो अपने होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम 22 मार्च को शुरुआत करने वाली है, इसके सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भिड़त होने  वाली है, हालाँकि अभी तक होने वाले  मैच का शेड्यूल जारी हुआ है, इस बार चेन्नई शुरूआती मेच में भी एक नया रिकार्ड बनाने वाली है जिसमे नौवीं बार आईपीएल का उद्घाटन मैच खेलने वाली है, चैन्नई ने अब तक 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020,2022 और 2023 के शुरूआती मैच खेल चुकी है, आइए हम जाने इस आईपीएल के मेच शेड्यूल को विस्तार से। 

देश में कुछ समय बाद लोकसभा के चुनाव होने वाले है जिसकी वजह से अभी तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है, हालाँकि 17 दिनों तक टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है। कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव की तारीख आने के बाद इसका शेड्यूल भी जारी हो जाएगा , इसी बीच आईपीएल का दूसरा मुकाबला पंजाब वह दिल्ली के बीच होने वाला है जो मोहाली के स्टेडियम में होगा, वैसे दिल्ली के पहले दोनों मैच विशाखापत्तनम में होंगे , क्योंकि महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली में होने वाला है जिसके तुरंत बाद मेदान खेलने के लिए तैयार नहीं हो सकता। 

अपने देश में ही होंगे सारे मैच। 

IPL 2024 Schedule Time Table
IPL 2024 Schedule Time Table

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया की इस बार के सारे मैच भारत के मैदानों में ही होने वाले है, अभी तक साल 2009 में दूसरे देश (दक्षिण अफ्रीका) में आईपीएल के मैच खेले गये थे, हालाँकि सन 2014 में आम चुनाव की वजह से काफी मुकाबले यूएई में खेले गये थे, वैसे तो 2019 में आम चुनाव होने के बावजूद सारे मुकाबले भारत में ही खेले गए थे, और इस बार के सारे मुकाबले भारतीय स्टेडियम में ही होंगे। 

इसे भी पढ़े – Vivo V30 Pro : जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ 28 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा VIVO का यह स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स व दमदार बैटरी  

IPL 2024 Schedule Time Table : पहले ही हफ्ते में दो बार डबल मैच 

आईपीएल के इस बार के मुकाबलों में पहले हफ्ते में ही डबल हेडर मैच 2 बार हो जाएगे, जिसमे 23 मार्च को होने वाले मैच जो पहला शनिवार दोपहर में दिल्ली वह पंजाब के बीच होगा और शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स वह सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, वही दूसरे ही दिन रविवार (24 मार्च) दोपहर को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है, वहीं शाम के मैच की बात करे तो अपने घरेलू पिच पे गुजरात टाइटंस का मुकाबला पाँच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के सामने होने वाला है। 

Q. टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा?

ANS. 22 मार्च 2024

Q. सीएसके ने आईपीएल कितना जीता?

ANS. 5 बार

बीसीसीआई ने बताया ही आगामी देश में होने वाले लोकसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुवे कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करने वाले है जिसमे सरकार द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकाल को ध्यान में रखेंगे वहीं साथ ही सरकार की सुरक्षा एजेसी के साथ मिलकर काम करेंगे। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुवे बाकी मैच का भी  शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 

IPL 2024 Schedule Time Table : जारी हुई 21 मैचों की सारणी

मैचतारीखटीमेंजगह
122 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
223 मार्चPBKS vs DCमोहाली
323 मार्चKKR vs SRHकोलकाता
424 मार्चRR vs LSGजयपुर
524 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
625 मार्चRCB vs PBKSबेंगलुरु
726 मार्चCSK vs GTचेन्नई
827 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
928 मार्चRR vs DC जयपुर
1029 मार्चRCB vs KKRबेंगलुरु
1130 मार्चLSG vs PBKSलखनऊ
1231 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
1331 मार्चDC vs CSKविशाखापत्तनम
141 अप्रैलMI vs RRमुंबई
152 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
163 अप्रैलDC vs KKRविशाखापत्तनम
174 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
185 अप्रैलSRH vs CSKहैदराबाद
196 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
207 अप्रैलMI vs DCमुंबई
217 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ

 

News End

Advertisement:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top